इस ट्रिप में मैं रोहित के साथ था। मेरी उम्र 70 साल है । रोहित ने यात्रा में मुझे अपने बच्चे से भी अधिक सम्भाला। मेरे साथ मेरी 80 वर्ष की बहन भी थी । पूरे रास्ते इस लड़के ने हमारा जिस तरह से ध्यान रखा, हम इसे भूल नहीं सकते। रोहित के साथ एक बार जरूर यात्रा करें उसके बाद आप हमेशा इसको ही साथ ले जाओगे ।