Рет қаралды 4,318
देवी देवता और दानव शामिल होते हैं बार महोत्सव में | बांगो कोरबा छत्तीसगढ़ | Dk808
बार महोत्सव आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इसे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बागों गाँव में मनाया जाता है। बार पर्व को बहुत पहले से मनाते आ रहे हैं। यह बारह दिन का होता है, इसलिए इस त्यौहार को बार महोत्सव कहते हैं। यहां के एक छोटा सा वीडियो आपके पीछे लेकर आ रहा हूं कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
#Korba #chhattisgarh #barmahutsav #2025 #travel #culture #chhattisgarhtourism #dk808