Рет қаралды 314,633
जरूरतमंद छात्राओं को मिलेगी इस राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में मिलेंगे 6000 रु. ऑनलाइन फॉर्म news
जरूरतमंद छात्राओं को मिलेगी सहूलियत, बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में 3500 की जगह मिलेगा 6000
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम सिक्ख इसाई जैन पारसी व बौद्ध) की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए संचालित बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दिया गया है।
ऐसे में विभाग ने अधिक से अधिक छात्राओं का आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए महिला स्कूल व कालेजों के प्रधानाचार्य के साथ मदरसों के प्रमुख से संपर्क कर रहा है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक से भी इसमें सहयोग मांगा जा रहा है। इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक अल्पसंख्यक छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। पहले जहां कक्षा नौ व दस के लिए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति की राशि 3500 थी वहीं पांच हजार हो गई है। जबकि 11वीं व 12वीं के लिए छात्रवृत्ति की राशि 3700 से बढ़ाकर छह हजार कर दी गई है। यह राशि छात्रा या अभिभावक के बैंक खाते में भेजी जाती है। राशि बढ़ जाने से छात्राओं को उनकी पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी।
#dls_news #Hindi_News #Today_Breaking_News
DLS News एक ऐसा चैनल है जिस पर आपको हमेशा ताजा खबरें और काम की जानकारियां हिंदी में मिलती है।
for any issue about our video or sponsorship please contact us on: rksbhl2022@gmail.com