Рет қаралды 313,063
#Annihilation_of_Caste #Dr_B_R_Ambedkar #Samajik_Nyay_ki_Pathashala #KItabon_ki_Pathashala
जाति का विनाश ॥ Annihilation of Caste ॥ Ambedkar आधुनिक भारत का सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ ॥ किताबों की पाठशाला Ep. 2 ॥ Dr. Laxman yadav
एक व्याख्यान, जो दिया ही नहीं जा सका।
एक विचार, जिसे मारने की कोशिश हुई, मगर वह विचार भारत देश की सामाजिक, सांस्कृतिक क्रांति का दस्तावेज़ बनकर उभर गया।
एक ख्वाब, जो आज भी अधूरा है।
एक हक़ीक़त, जिसे हर हाल में पूरा होना ही होगा।
-----------------------------------------------------
डॉ. लक्ष्मण यादव
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाला एक अस्थाई (एडहॉक) असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हूँ. सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मसलों पर सोचना, समझना, पढ़ना, लिखना, बोलना और बातें करना अच्छा लगता है. सामाजिक न्याय की वैचारिकी से बेहद प्रभावित हूँ. सामाजिक न्याय के भीतर आर्थिक और लैंगिक न्याय को मानता हूँ. न्याय, समता पर आधारित मोहब्बत की दुनिया का ख़्वाब देखता हूँ. अगर आप भी मेरे हमख़्वाब होना चाहते हैं, तो मुझसे जुड़िये.
मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और बेल आइकॉन को दबाइए- / @drlaxmanyadav
ट्वीटर पर भी जुड़िये, इस लिंक पर जाइए- / drlaxmanyaadav
फ़ेसबुक पेज़ पर भी आप हमसे जुड़ेंगे तो अच्छा लगेगा- / dr.laxman.yadav.1988
इन्स्टाग्राम पर भी आप मुझसे जुड़ सकते हैं- / drlaxmanyaadav