दुमका लोकसभा चुनाव मे नामांकन के बाद झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में जनसभा

  Рет қаралды 2,389

मेकिंग भारत

मेकिंग भारत

Күн бұрын

दुमका।
दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया| झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के समर्थन की अपील करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि दुमका की जनता ने हमेशा झामुमो का साथ दिया है,इस बार भी आशीर्वाद देकर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को मौका दे| मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजो की पार्टी है,भाजपा नेताओं को वोट मांगने का हक नहीं है | इससे पहले शुक्रवार को दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन ने नामांकन किया|तत्पश्चात आउटडोर स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया` जनसभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई नेताओं ने संबोधित किया| इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा,कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है|भाजपा महंगाई बेरोजगारी और बेरोज़गारी पर बात नहीं करती सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने की बात करती है|
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करें| उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया है|यह सब राज्य की जनता देख रही है| इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट के माध्यम से देगी और राज्य की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे| उन्होंने कहा कि भाजपा से दूर रहे क्योंकि भाजपा संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है| दुमका में पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि दुमका की जनता ने सदा हमारा साथ दिया है| शिबू सोरेन को यहां की जनता ने लगातार सांसद बनाया, वे यहां के लोगों के दिल में बसे हुए हैं| कहा कि हेमंत सोरेन पहली बार दुमका से ही जीत कर विधायक बने थे|अब उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी यहीं से विधायक हैं|कहा कि हम यहां की जनता से एक बार फिर साथ मांगते हैं, आप हमें आशीर्वाद दें और दुमका लोकसभा सीट पर चाचा नलिन खड़े हैं,उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें|
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोगों से वोट मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि इसका काम जुमलेबाजी करना है, ये धरातल पर काम नहीं करते| उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आ गई और सत्ता में आने के बाद जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया|भाजपा ने महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी परन्तु महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजगार का कोई ठिकाना नहीं है| सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्यहित में कई ऐसे काम किए हैं जिससे जनता को काफी फायदा हुआ है|कहा कि भाजपा पीएम आवास के नाम पर लोगों को छल जा रही थी लेकिन जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अबुआ आवास लाया, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है|उन्होंने कहा कि आप हमारे गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट दें ताकि इस क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके|

Пікірлер: 1
@bablumurmu9837
@bablumurmu9837 5 ай бұрын
जोहार दुमका ज़िले सनतड आदिवासी मूलवासियों से मेरा न्रम निवेदन है कि ST RESURVE कोटा को हाथ से ना जाने दिया जाए । एकजुट होकर वोट कारें । St कोटा सम्मत न होने दे । आदिवासी का गड़ है और रहेगा ।उपराज्यधनी है दुमका ज़िला
小天使和小丑太会演了!#小丑#天使#家庭#搞笑
00:25
家庭搞笑日记
Рет қаралды 50 МЛН
Inside Out 2: ENVY & DISGUST STOLE JOY's DRINKS!!
00:32
AnythingAlexia
Рет қаралды 17 МЛН