Рет қаралды 18
#eastnews24x7 ( समाज की खबर, समाज की नजर)
बाराबंकी वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज वन रेंज रामसनेहीघाट के अंतर्गत पौध बारात निकाली गई।आधुनिक इंटर कालेज भिटरिया से वन रेंज कार्यालय रामसनेहीघाट तक पौध बारात निकाली गई। आधुनिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रोंओ के हाथों में पौधा लेकर निकाली गई बारात।बैंड बाजा के साथ सड़क पर नाचते हुए नगर के प्रमुख चौराहों पर भ्रमण कर आम जनमानस को पौध रोपण के लिए जागरूक किया गया। बारात में वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारी, समाजसेवी ने भी हिस्सा लिया।
बारात वन रेंज कार्यालय पर पहुंचते ही उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा,वन रेंजर रामसनेहीघाट संतोष कुमार मिश्रा,वन दरोगा ओपी यादव ने बच्चों को लंच पैकेट दिया।मौके पर वन दरोगा अली मोहम्मद, सुखराम, जगत नारायण सिंह, जनजीवन देव, रामकरन, प्रवीण तिवारी एवं रेंज रामसनेही घाट के दैनिक सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहे।