Me encantó esta historia 🎞 ⚖ Guión, elenco y música 🎶 🙌🏽🤗🇦🇷
@arvind73658 күн бұрын
कुब्रा की यह बात बिल्कुल भी अच्छी नही लगती की अब हमें किसी की दया की जरूरत नही, एमिर का प्यार कुब्रा को दया लगा व कुब्रा को यह कैसे पता नही चला कि एमिर उसे सच मे पत्नी मानता है जबकि वह सिबेल व एमिर की रिलेशनशिप के बारे में उनके बिना बताये ही समझ गयी जबकि एमिर के अपने लिए जज्बातों को नही समझी जबकि एमिर खुद उससे उसके सपोर्ट व साथ की बात करता है व कहता है कि मैं तुम्हें कैसे कैसरी जाने देता.यह बात हज़म नही होती की वह अपने व अपनी बेटी के मामलों में उलझी हुई थी. इस वजह से एमिर के एहसासों से अनजान थी. एमिर व सिबेल के रिश्ते के बारे में यिजित को बताने के बाद जब एमिर, कुब्रा से झगड़ता है तो वह कहता है कि यिजित प्यार कर सकता है लेकिन इस दुनिया में सिर्फ मैं हूँ जो प्यार नही कर सकता, जब कुब्रा कहती है कि तुम अपने साथ नाइंसाफी मत करो. कुब्रा तो उसी वक्त समझ गयी थी लेकिन स्टोरी राइटर भूल गया जैसे वह डेरिया की माँ व बहन को उसकी शादी में भी गांव से वापिस लाना भूल गया.
@mercedesteresamunozanoliz73638 күн бұрын
Es un poco complicado y confuso tu comentario. Pero en la parte final tienes razón y me hizo reír 😀 😂 🤣