Рет қаралды 336
Evening bulletin 19 । 95 धार्मिक आयोजन में वेटर द्वारा परोसा भोजन शुद्ध रहा ।
#श्रीफल_जैन_न्यूज #जैन_न्यूज #जैन_समाचार
#जैन_समाज #जैन_समुदाय #दिगंबर_जैन #रेखा_जैन #Jainism #Shreephal_Jain_News #Jain_News #Jain_Society #Jain_Community #Digambar_Jain #rekha_jain #वेटर #धार्मिक_आयोजन_भोजन #शुद्ध_भोजन #आचार्य_उदार_सागर #सनावद #आगर_जैन_मंदिर #प्रकाश_मोदी _अल्पसंख्य_आयोग #पिच्छी_परिवर्तन_इंदौर #मुनि_मौन_सागर
मैं हूं रेखा जैन....आप देख रहे हैं.... श्रीफल जैन न्यूज का ईवनिंग बुलेटिन.... आप सभी का स्वागत है...आज के इस बुलेटिन में हम कुछ खास खबरों पर नजर डालेंगे...तो चलिए शुरुआत करते है आज के इस बुलेटिन की...
1
लोकेशन ..........
रिपोर्टर रेखा जैन संपादक
धार्मिक आयोजन में भोजनशाला में काम करने वाला वह व्यक्ति मिला, जो गंदगी साफ करता है....कब तक आंखें बंदकर समाज इस प्रकार की शिथिलता को देखेगा ....जब तक धार्मिक आयोजनों में होने वाले प्रीतिभोज में वेटर भोजन परोसेंगे, तब तक यही होगा...वे वेटर कौन होते हैं ...यह आप स्वयं जानते हैं, तो क्या वह भोजन शुद्ध रहा.....जब धार्मिक आयोजनों में भी शुद्ध भोजन नहीं तो...आने वाली पीढ़ी को क्या सिखाकर जाएंगे। यह स्थिति इसलिए बनी कि हमारी एकता और संगठन के स्वरूप बदल गए हैं।
2
लोकेशन इंदौर
रिपोर्टर राजेश जैन
छत्तीसगढ़ जैन समाज के गौरव प्रकाश मोदी को भारत सरकार के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है। प्रकाश मोदी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एक्सपर्ट पैनल में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
3
लोकेशन आगरा
रिपोर्टर शुभम जैन
18 नवम्बर को आगरा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कटरा वजीर खां में उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज के सानिध्य में रूपेश- संगीता जैन परिवार द्वारा श्री आदिनाथ भगवान की.... श्री संजीव शर्मा जैन परिवार द्वारा श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान की नवीन प्रतिमा विधि विधान के साथ समाज जनों की उपस्थिति में विराजमान की गई।
4
लोकेशन सनावद
रिपोर्टर सन्मति जैन
आचार्य श्री उदार सागर महाराज ससंघ का धर्म नगरी सनावद में 19 नवंबर को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री श्रीक्षेत्र सिद्धवरकूट से मंगल विहार करते हुए सनावद पहुंचे। समाज जनों ने आचार्य श्री को भोगांव रोड रेलवे स्टेशन से शहर में मंगल प्रवेश करवाया। आचार्य श्री का प्रवास वहां रहने तक प्रतिदिन प्रवचन होंगे, जिसका लाभ समाजजन ले सकेंगे।
5.
लोकेशन इंदौर
रिपोर्टर कैलाश लुहाड़िया अध्यक्ष नेमीनगर जैन कॉलोनी समाज
नेमी नगर जैन कॉलोनी में भव्य पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम बड़े श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य मुनि संघ के आसन पर विराजमान होने के साथ हुई, जिसमें मंगलाचरण और दीप प्रज्जवलन किया गया। समाज के पदाधिकारियों और अतिथियों ने गुरु वंदना की और मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चातुर्मास संयोजकों सहित प्रमुख समाजजनों को सम्मानित किया गया। पूज्य मुनि मोन सागर जी महाराज और मुक्ति सागर जी महाराज को पिच्छिका प्रदान की गई, जबकि मुनि सागर जी की पुरानी पिच्छिका शैलेश अजमेरा, ज्योति पंकज जैन, और हीरामणि धर्मेंद्रजी पाटनी को प्राप्त हुई। मुनि सागर जी ने पिच्छिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अहिंसा व्रत के पालन का उपकरण है, और इसे केवल तब बदला जाना चाहिए जब यह व्रत पालन में समर्थ न हो। कार्यक्रम का संचालन मंजुला दीदी और गिरीश पटौदी ने किया। आभार समाज अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया द्वारा किया गया।
स्लग - नेमी नगर जैन कॉलोनी में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह
आज के लिए इतना ही। कल पुनः इसी समय आप से मुलाकात होगी। आप के पास भी जैन धर्म से संबंधित कोई भी खबर संबंधित हो तो हमें 9460155006 अवश्य भेजें
जय जिनेन्द्र