Рет қаралды 487
15 नवम्बर 2024 । Evening bulletin। Shreephal jain news ।
#श्रीफल_जैन_न्यूज #जैन_न्यूज #जैन_समाचार
#जैन_समाज #जैन_समुदाय #दिगंबर_जैन #रेखा_जैन #Jainism #Shreephal_Jain_News #Jain_News #Jain_Society #Jain_Community #Digambar_Jain #rekha_jain #इंदौर_रथावर्तन #मुनि_प्रमाण_सागर #सिद्धचक्र_विधान #दिगंबर_जैन_सोशल_ग्रुप_फेडरेशन #युवक_युवती_सम्मेलन #आयुष्मान_कार्ड
ओपनिंग वीडियो
आप देख रहे हैं श्रीफल जैन न्यूज का ईवनिंग बुलेटिन। आप सभी का स्वागत है, मैं हूं रेखा जैन। तो आज के इस बुलेटिन में समाज की बेटी समाज रहे स्लोगन पर चर्चा करेंगे तो साथ ही इंदौर रथावर्तन महामहोत्सव, इंदौर में आयुष्मान कार्ड आप कहां बना सकते, इस पर भी बात होगी। तो आइए शुरुआत करते हैं आज के बुलेटिन की
वॉइस
लोकेशन- इंदौर
स्टोरी - रेखा जैन संपादक श्रीफल जैन न्यूज
समाज की बेटियां समाज में रहें, इसी उद्देश्य से 2 वर्ष दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन करवाया जा रहा है। इस बार यह सम्मेलन इंदौर में 15 दिसंबर को होने जा रहा है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायक ने सम्मेलन तैयारियों को लेकर कहा कि सम्मेलन के संयोजक पोस्टर, फॉर्म लोगों तक, मंदिरों में भेजने का काम कर रहे हैं। इसके साथ सभी शहरों में स्थानीय ग्रुप एवं संयोजक मंदिरों में पोस्टर, फॉर्म लगा रहे हैं। श्रीफल जैन न्यूज ने सम्मेलन को लेकर समाज के कुछ लोगों की बात की। उनका क्या कहना है, आइए सुनते हैं...
वीडियो 1
युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने स्लोगन दिया है "समाज की बेटी समाज रहे"। इस पर प्रसिद्ध जैन गणितज्ञ एवं जैन विद्याओं के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मनीषी डॉ. अनुपम जैन ने क्या कहा, सुनते हैं...
ऑडियो
डॉ अनुपम जैन का
वीडियो 2
रिटायर्ड डीएसपी डीके जैन क्या कहते हैं समाज की बेटियां समाज में रहें, इस बारे में... जानते हैं।
डी.के.जैन डीएसपी रिटायर्ड का बयान
रिटायर्ड डीएसपी डी के जैन का कहना है कि सोशल ग्रुप ने जो समाज की बेटी समाज में रहे स्लोगन दिया है तो यह 100% सही है। मैंने अपनी पुलिस की नौकरी में कई मामले देखे हैं कि जहां शादी के बाद अन्य समाज में समाज की बेटी के साथ असभ्य व्यवहार किया जाता है। 80% लड़कियां दुखी हो जाती हैं। खान-पान, रहन-सहन सब अलग हो जाता है। और जब बेटी को परेशानी आती है तो समाज और परिवार से दूरी बनाकर वह अपने संस्कार, संस्कृति से दूर हो जाती है ।
सार्वजनिक रूप से अपमानजनक टिप्पणियाँ
उन मित्रों या परिवार के सदस्यों से संपर्क टूट जाना जो इसे अस्वीकार करते हैं
ऑनलाइन या मीडिया में नकारात्मक टिप्पणियाँ
नकारात्मक रूढ़िवादिता
• खुली दुश्मनी और धमकी
परिवार से अस्वीकृति या विरासत से वंचित होना
• एकाकीपन की भावना
घूरना, अपमान करना, ताने मारना, अपमान करना और फुसफुसाना
इन सब पर विचार कर तो समाज की बेटी समाज में रहें सोशल ग्रुप का यह युवक युवती परिचय सम्मेलन स्वागत योग्य हैं ।
स्लग - अंतरराष्ट्रीय स्तर का जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन 15 दिसंबर को
लोकेश इंदौर
रिपोर्ट - प्रीतम लखावत
मुनिश्री प्रणामसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव के नौवें दिन भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का आरंभ विजयनगर चौराहे से हुआ, जिसमें 108 रथों पर महामंडल और उनके पुण्यार्जक विराजित थे। विशाल शोभायात्रा में लोक कलाकारों के नृत्य, डीजे और बैंडबाजों के साथ भव्य दृश्य देखने को मिले। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज के मुस्कुराता हुआ चेहरा और चौबीस तीर्थंकरों की झांकियां थीं। तो चलिए आप को दिखाते हैं कार्यक्रम की कुछ झलकियां...
लोकेशन - इंदौर
रिपोर्टर- कमलेश जैन
केंद्र सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 70 साल और इससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क रहेगा। इस योजना का जैन समाज के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिलवाने के लिए नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। आगामी 16 से 18 नवंबर तक एबी रोड, इंडस्ट्री हाउस के समीप श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (जावरा वाला मंदिर), 19 से 21 नवंबर तक श्री दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम, (भैया जी का आश्रम) 584, एमजी रोड, 56 दुकान के पास शिविर लगाए जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्तियों को आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाकर शिविर स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
स्लग - शहर के विभिन्न मंदिरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे आयुष्मान कार्ड
आज के लिए इतना ही। कल पुनः इसी समय आप से मुलाकात होगी। आप के पास भी जैन धर्म से संबंधित कोई भी खबर संबंधित हो तो हमें 9460155006 अवश्य भेजें । हमे यूट्यूब चैनल को लाइक करें शेयर करें सब्सक्राइब करें और आइकॉन बेल को प्रेस करें ।
जय जिनेन्द्र