किस प्रॉपर्टी में अप्रूवल की जरूरत पड़ती है पहले ये पता कर लीजिए।।
@shrikrishna7226Ай бұрын
देवेश सर, फेक टाइटिल मत डाला कीजिए। संगम विहार में मेरे दोस्त का घर है, वहां पर फीनिक्स मॉल नहीं है। आलमबाग वाला फीनिक्स मॉल संगम विहार से 3.5 किमी दूर है।
@LucknowPropertyServicesАй бұрын
सर, फ़ीनिक्स मॉल के पास लिखा है, "फीनिक्स मॉल के बगल" में नही लिखा है ।। अगर आप अपने मित्र को कॉल करें और पूँछे कि फ़ीनिक्स मॉल कहाँ है? तो आपके मित्र भी कहेंगे कि "यही पास में है", बाकी फेक टाइटल नही लिखा मैंने , मैं ऐसा ईमानदार इंसान हूँ, आज भी मेरे इस चैनल के अतिरिक्त 40 हजार कांटेक्ट हैं जो मुझे और मैं उन्हें व्यक्तिगत जानता हूँ तभी अपना चेहरा नही दिखाता हूँ चैनल में, जबकि हर चैनल में आपको कोई ना कोई चेहरा वीडियो में दिखता है।। आशा है आप मेरी बात समझ गए होंगे ।। 🙏धन्यवाद 😊 आपका हर दिन शुभः हो 🙏
@sonyupadhyay434516 күн бұрын
आपकी आवाज मिलती है लखनऊ रेंटल सर्विस की आवाज से दोनों आपका ही चैनल है