Рет қаралды 6,982
#farmerprotest #kisanandolanlive #latestnews #msp #farming #kisantak #aajtak
एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के एक माह पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों से बातचीत की कोई पहल नहीं की है. किसान नेताओं ने कहा कि हमें और सभी किसानों को पता है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पिछले 30 दिनों से कुछ नहीं खाया और पानी के अलावा कुछ नहीं पिया, लेकिन केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं किसी सैंविधानिक संस्था को कोई गलतफहमी न रहे इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए. किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर के पंजाब बंद के कार्यक्रम की तैयारी के लिए कल खनौरी मोर्चे पर सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों, यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें "पंजाब बंद" के कार्यक्रम की पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी. उधर, डल्लेवाल ने किसानों से कहा है कि एमएसपी की लीगल गारंटी लिए बिना कोई वापस घर नहीं जाएगा.