Рет қаралды 2,165
गुरु दादा दुर्गे भगत जी द्वारा गोंडी धर्म संरक्षण समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में बड़ा देव पेन ठाना गौरैया शक्ति पीठ कुंडम जिला जबलपुर में गोंड स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह 1,2 जुलाई को रखा गया। जिसमें गोंड समाज के बेटा बेटियों का पूरी रीति रिवाज के साथ विवाह करा कर नव दंपति को गुरु दादा जी ने जीवन भर सुखी रहने का आर्शीवाद दिया। इस विवाह कार्यकर्म में मंडला , जबलपुर और डिंडोरी के दूल्हा और दुल्ही जोड़े शामिल हुए अपने परिवार जनों के साथ।