इवीएम मशीन बेन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और संविधान सुरक्षित किया जाए। सत्यमेव जयते। जयहिंद जय भारत जय हो।
@adarshkumarjoshi226215 сағат бұрын
भारत में जन आंदोलन -जन क्रान्ति बेहद अनिवार्य है। ****************************************** देशभक्त नागरिकों देश की राजधानी दिल्ली चलो, लोक तंत्र व्यवस्था/संविधान रक्षा के लिए कुर्बानी दो। ****************************************** देशभक्तों विश्व के एतिहासिक जन आंदोलन -जन क्रान्ति में सक्रिय भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर निभाओ। ****************************************** चीफ़ जस्टिस सर्वोच्च न्यायालय/मा. राष्ट्रपति से निवेदन करो। यदि सर्वोच्च न्यायालय/माननीय राष्ट्रपति जी संविधान और लोकतंत्र व्यवस्था की रक्षा करने का अपना दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वाहन नहीं करेगा तो भारत में और कौन यह कार्य पूर्ण करेगा ? ****************************************** पीएम मोदी को देश की सम्पत्तियों/संस्थानों को बेचने का अधिकार किसने दिया ? इनको दण्डित करो। ****************************************** क्या भारतीय जनता पार्टी/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाप/दादा की यह देश की सम्पत्तियां/ संस्थान थे ? जिनको बेचने/बैंकों के लाखों करोड़ कर्जा अपने मित्र उद्योगपतियों को माफ़ करने का देशद्रोह का कार्य करने के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को क्या चीफ़ जस्टिस/मा.राष्ट्रपति दण्डित कर मृत्यु दण्ड नहीं देंगे। ****************************************** यदि माननीय राष्ट्रपति जी और माननीय चीफ जस्टिस आफ इंडिया अपना संविधानिक दायित्व एवं कर्तव्य पीएम नरेन्द्र मोदी या उनके संगठनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ/भारतीय जनता पार्टी के अनावश्यक अनैतिक/गैरकानूनी दबाव में निभाने में अक्षम हैं तो देशभक्त नागरिकों को चाहिए कि जन आंदोलन/जनक्रांति देश के हर गली-सड़क के स्तर तक शुरू कर दबाव बनाएं। विश्व के लोकतांत्रिक देश/अन्य संस्थाएं साथ देंगे। ****************************************** मकर संक्रांति के बाद २२ जनवरी तक किश्तों में भारतीय देशभक्त क्रांतिकारी नागरिक अपने संगठनों के साथ महा-जन-आंदोलन/ महा-जन-क्रान्ति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए राजधानी दिल्ली- NCR क्षेत्रों में एकत्रित होना शुरू करो, जिनके यहां रिश्तेदार, मित्र या उनके संगठनों के कार्यालय/गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था है वह पहले पहुंचने की व्यवस्था करें। क्योंकि केन्द्रीय शासन/प्रशासन बाद में दिल्ली के अन्दर प्रवेश करने में रुकावटें पैदा करें गे। इस बार बिल्कुल विपरीत घटनाएं घटित होंगी। ****************************************** लोकतंत्र व्यवस्था में देश की जनता सबसे बड़ी अदालत होती है। इस लिए जनता भ्रष्टाचारी/देशद्रोही/अपराधियों/लुटेरों/बलात्कारियों/गद्दारों एवं देशद्रोहियों को दण्डित कर गिरफ्तार कर साथ लेकर जाने के लिए बसों/बंद बाडी वाले ट्रकों को भी साथ लेकर आएं ताकि इन दण्डित किए गए नेताओं/ सरकारी अधिकारियों/संवैधानिक उच्च पदों पर बैठे/ गोदी मीडिया एंकरों/बीजेपी आईटी सेल के अधिकारियों/मुख्य चुनाव आयुक्त/चुनाव आयोग के अधिकारियों इन सबको सुविधा जनक ढंग से बड़े बड़े गोदामों/पशुओं के तबेलों में जनता के पास जब तक उपयुक्त जेलों की व्यवस्था नहीं हो जाती अस्थाई तौर पर टैंटों में रिटायर्ड फौजियों की निगरानी में रखा जा सके। जिनको फांसी की सज़ा दी जाएगी, उनके शवों को गिद्धों के सर्वश्रेष्ठ भोजन के तौर पर अर्पित किया जाएगा। ****************************************** मुझे पूर्ण आशा है:भारतीय आर्मी, बीएस एफ और रिजर्व पुलिस इत्यादि जन आंदोलन/ जनक्रांति को अपना सहयोग/समर्थन देने का हर सम्भव उपाय/प्रयास करेंगे। उनका सर्व प्रथम देश के संविधान/लोकतंत्र व्यवस्था की रक्षा करना दायित्व/कर्तव्य है। ****************************************** ईमेल: &
@rakeshjaiswal422213 сағат бұрын
Bahut Achcha
@mariarandolph16749 сағат бұрын
Modi has said he is God than he should be in heaven instead of earth.
@rosyjohn701912 сағат бұрын
Mafi magnese koi bada ya chota nahi ho jata.MAFI MANGNA ek bahut himmat ka kaam hota hai aur ek virtue hota. Galati karte raho aur upar se dadagiri kari ye galat baat hai.BAHUT KAM LOGOME MAFI MANGNE KI HIMMAT HAI.Mary John
@mahmoodhayatkhan700312 сағат бұрын
Actor
@BhargavShukla198112 сағат бұрын
Isse kya hoga..?? Modi EVM ki setting kar ke jit jayega..