Рет қаралды 404
उत्तराखंड के यशस्वी कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी ने जब भी ये महसूस किया कि सिस्टम की मुखालफत जरूरी है, तब वे अपने सधे अंदाज में सामने आए हैं। सबसे बड़ी बात विश्वास से जुड़ी है। पहाड़ उन पर, उनके गीतों पर विश्वास करता है। नेगी दा विश्वास की गारंटी है। हालांकि कुमार विश्वास जैसे नामचीन कवि जब नेगीदा से जुड़े इस विश्वास का जिक्र करते हैं, तो वो कोई नई बात नहीं कह रहे होते हैं, लेकिन फिर भी, विश्वास की ये गारंटी अच्छी लगती है। इस वीडियो में इन्हीं सब बातों को लेकर हम आए हैं। खास बात ये है कि खुद नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने विचार इस संबंध में हमसे साझा किए हैं। उम्मीद करते हैं कि ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा।
Special Thanks to Narendra Singh Negi
Contact Us:
Mobile No. : 8534936955 , 8171333308
Facebook: / vipin.baniyal.3
Twitter: / vbaniyal
Guru Vidhya
#dhunpahadki