Рет қаралды 7,745
|| जय श्री कृष्णा ||
गोवर्धन पर स्थित यह स्थान एक ऐसा स्थान है जहां हमें जाते ही एक अजीब सा एहसास हुआ जैसे मानो हम निधिवन पहुंच गए हो
कहने का तात्पर्य यह है कि यह स्थान आपको गोवर्धन पर निधिवन का एहसास कराएगा की जैसा कि हमें महसूस हुआ हम आप सभी के साथ वो हीं एहसास शेयर करते हैं जो हमें दर्शन करके महसूस होता है
आपको यहां के दर्शन करके कैसा लगा सर्वप्रथम हमें जरूर बताना।
ब्रज में आप जहां भी दर्शन करते हैं चाहे वह राधे कृष्ण के हो या फिर सखियों के हो या फिर दाऊ जी महाराज जी के हो सभी स्थानों में एक अलग ही अनुभूति होती है ठीक उसी प्रकार हमें यहां भी भिन्न प्रकार की अनुभूति हुई जो हम आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं
यह स्थान बेहद ठंडा बेहद शांतिपूर्ण हमें महसूस हुआ यहां जाते ही हमने जो महसूस किया कि आप चाहे तो यहां ध्यान करने के लिए भी किसी भी कोने में बैठ सकते हैं हालांकि परिक्रमा बाहर चलती रहती है और बराबर में निवासियों के स्थान है लेकिन उसके बावजूद इस स्थान पर एक अजीब सी शांति एक ठंडक हमें महसूस हुई जो हम अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते
आप सभी से बस इतना जरूर कहेंगे भविष्य में कभी श्री जी का बुलावा हो तो आप इस स्थान पर जरूर जाइएगा जो कि गोवर्धन पर्वत की बड़ी परिक्रमा में यह स्थान आता है
हम आप सभी के लिए वही वीडियो लेकर आते हैं जो आप सभी ना ही देख पाते हैं और ना ही वहां तक पहुंच पाते हैं हम कोशिश जरूर करेंगे आप सभी के लिए इस स्थान की लोकेशन भी शेयर करें जिससे आप सरलता पूर्वक यहां पर दर्शन करने जा सके यहां के दर्शन आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा ऐसे ही वीडियो हम आप सभी के लिए लेकर आते रहेंगे
|| राधे-राधे ||
You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️
Instagram :- / mohitrwt17
Twitter :- Mo...
Facebook:- / mohitrwt17