धरा के उपर शान्ति कुंज ही स्वर्ग ला सकता है। गुरुदेव ने शान्ति कुंज को एक ऐसे घोंसले के रूप में निर्मित किया है कि हीरे-जवाहरात हीरे मोती ही अनवरत निकलते जाते हैं।।सबको नमन प्रणाम गायत्री जयंती के पावन पर्व के अवसर पर। गुरुदेव माताजी, आपके बताए हुए मार्ग पर हम चल रहे हैं, जन सहयोग मिल रहा है,हर गांव उत्साहित हो रहा है। आराध्य और आराध्या आपकी कृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहें।
जय मां गायत्री जय परम पूज्य गुरुदेव वंदना माता जी को चरण छूकर कोटि कोटि प्रणाम शांतिकुंज के सभी देवियों देवताओं को मेरा कोटि कोटि प्रणाम गंगा की गोद हिमालय की छाया मां गायत्री का धाम शांतिकुंज को चरण छूकर कोटि कोटि प्रणाम सभी को मां गायत्री मां गंगा दशहरा का हृदय से शुभकामनाएं बधाई बधाई
Real Gangotri is Guru Jee and real Ganga flows from his word giving vibrations touch to every soul but that touch being missed like Bhigarthi Ganga turned into Tehri Lake and said Ganga water being generated into different canals under different heads. Let original Ganga allowed to be presented for her objective.🙏🙏🙏