Рет қаралды 1,208,585
बघेलखण्ड का सुपरस्टार अविनाश तिवारी
गब्बर सिंह बघेली बाले इस वीडियो को पूरे परिवार के साथ देखे और शेयर करे
कौन नहीं जानता गब्बर को १५ अगस्त 1975 मे शोले फिल्म आने के बाद बच्चा बच्चा गब्बर के नाम से वाकिफ हो गया। बम्बई के सिनेमा घरो में ये फ़िल्म 5 वर्षो तक लगातार चली हर गांव हर गली में फ़िल्म के डायलॉग और गाने सुनाई पड़ते थे।
असली गब्बर जिसके कहानी पर यह फिल्म बनाई गई वो फिल्मी गब्बर से भी ज्यादा खतरनाक और क्रूर था लोगो के नाक कान काट लेना उसके लिये आम बात थी वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर भिंड के आस पास का निवासी था जो की 1955 के आसपास अपना घर गांव छोड़ कर डाकुओ के गैंग मे शामिल हो गया था कई वर्षो तक उसने डकैती की जिससे आम जनता से लेकर प्रशासन भी परेशांन रहता था बाद में उसको प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करवा के मरवा दिया था।
बघेली वाले गब्बर !!!
(bagheli wale gabbar)
इन दिनों सभी को इंतजार है बघेली वाले गब्बर का। २५ नवंबर को 7 बजे तक आ जायेगे जो की बघेली भाषा में आपका मनोरंजन करेंगे डराएंगे नहीं हसाएंगे
अब आप सोचिये बसंती और सांबा कौन है ?
BAGHEL BAGHELI BAGHELKHAND
BAGHEL BAGHELI BAGHELKHAND.
आप सभी बघेली वाले गब्बर को देखिये और अपना प्यार और सहयोग अविनाश जी के साथ बनाये रखिये जिन्होंने बघेली को सम्मान दिलाने के लिए कठिन परिश्रम किया पैसे कमाने के लिए अभद्रता अश्लीलता नहीं परोसा तथा दूसरे चैनल वालो को भी गन्दी भाषा गाली गलौज अश्लीलता अदि के लिए मना किया ताकि आप अपने परिवार के साथ देख सके।
#avinashtiwari #baghelkhandsuperstaravinashtiwari