Рет қаралды 4,553
बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर बना गांधी घाट मुख्य घाटों में से एक है. इसका घाट का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. दरअसल महात्मा गांधी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को कई जगह विसर्जित किया गया था जिसमें से एक यह भी घाट था. प्रत्येक सप्ताहांत में यहां शाम के वक्त गंगा आरती होती है. आरती के दौरान यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है.
हरिद्वार और वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती के समान यहां भी आरती की जाती है. इस घाट पर पर्यटक नाव की सवारी करते हैं. गांधी घाट को खास बनाने के लिए यहां पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा एमवी गंगा विहार नामक रिवर क्रूज जहाज चलाया जाता है. नेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के पीछे होने के कारण इस घाट को एनआईटी घाट के नाम से भी जाना जाता है.
#PatnaGangaAarti #GangaAarti #Bihar #Patna