Рет қаралды 1,343,679
घोर आश्चर्य!
तेंदुआ को दूध पिलाने वाला बाबा;
ब्रह्म कमल खिला दिया हिमालय के आश्रम पर।
वैसे तो ब्रह्म कमल मानसरोवर एवं केदारनाथ से ऊपर की कुछ घाटियों पर खिलता है किंतु भगवान शंकर आश्रम मसूरी के बाबा गुरुदेव प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार ने अपने आश्रम में ब्रह्म कमल खिला कर वैश्विक स्तर पर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।
बाबा कभी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर हुआ करते थे।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर उन्होंने लोक कल्याण के क्षेत्र में बड़ा योगदान किया।
हिमालय की उच्चतम पर्वत श्रृंखलाओं के ऊपर खिलने वाला दुर्लभ ब्रह्म कमल जब उनके आश्रम में खिला तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
ब्रह्मकमल रात में कुछ देर के लिए ही खिलता है फिर मुरझा जाता है।
यह पार्वती जी को काफी पसंद है।
अन्य फूल देवी देवताओं को चढ़ाए जाते हैं किंतु ब्रह्मकमल की पूजा होती है।
आर्यन इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार जी ने लगभग पचासी पुस्तकों को लिखकर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
मसूरी स्थित बाबा के इस आश्रम पर कभी तेंदुआ का बच्चा आता था जिसे बाबा दूध पिलाते थे।
जब गांव वालों ने देखा तो कहा बाबा कभी भी हो सकता है खतरा।
जड़ी बूटी और वनस्पतियों से आच्छादित उत्तराखंड के मसूरी का भगवान शंकर आश्रम अद्भुत एवं अलौकिक है।
#Brahma_Kamal
#Bhagwan_Shankar_aashram_Mussoorie
#Charon_dham_ki_yatra
#brajbhushan_markandey
#braj_bhushan_dubey
#bbm_world
#ghazipur_up
#pmo_india
#Uttrakhand_ke_darshniya_sthal
#pahado_ki_Rani_Mussoorie
#Haridwar_ke_darshniya_sthal
#professor_Pushpendra_Kumar