Рет қаралды 447,689
अक्सर यह पाया है कि जब भी दो या तीन महीने बाद कोई patient Blood - sugar Test करके आता है या फिर रिपोर्ट Blood - sugar लेकर आता है तो उसका Blood - sugar level रिपोर्ट में बढ़ा हुआ निकलता है। जबकि गए दो-तीन महीनों में उसने लगातार अच्छे से regularly अपने दवाई लि होती हैं।
यह हमें दर्शाता है कि बीच-बीच में भी आपको आपकी शुगर जांच करती रहनी चाहिए। आज Dr. Madhav Dharme (Consultant Physician and Diabetologist) हमे इसके बारे मे विस्तार में जानकारी देंगे।
Blood - sugar Test कैसे regularly कर सकते है?
तो यह हम लोग कर सकते ग्लूकोमीटर से। Glucometer से आप के समय की भी बचत होगी और आपको बहुत जल्दी result पता चलेगा और उस हिसाब से अगर आपके medicine को अच्छे से manipulate किया जाये तो आपकी therapy से आपको maximum फायदा होगा। इससे हमे diabetes से आगे होने वाले complications से भी छुटकारा मिल सकता है। इसलिए Glucometer से मॉनिटर करते रहना बहुत जरुरी होता है।
साथ ही में अगर आप घर पर Glucometer से जांच कर रहे है और अगर उसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो भी उससे problem बढ़ सकता है।
जब भी आप ग्लूकोमीटर रीडिंग ले तो एक बात का खास ध्यान रखेंगे कि आप इस रीडिंग की एक डायरी बनाकर रखें जिसमें कि आप Date, Time लिखकर उस रीडिंग को लिखकर रखिए या फिर मोबाइल में कोई फाइल बना के रखिए जिसमें कि आप उसको लिख पाए क्योंकि जब आप अगले कुछ दिनों बाद डॉक्टर के पास जाए तो आप उनको दिखा सके ना कि आपके स्मरण शक्ति में रखें।
Glucometer का सही इस्तेमाल कैसे करते है ये जानने केलिए पूरा वीडियो देखे।
अधिक जानकारी केलिए पूरा वीडियो देखे।
Check out other related videos:
1.Diabetes Ko Control Kaise Kare: • Diabetes Ko Control Ka...
2. डायबिटीज़ (शुगर, मधुमेह) में आहार: • डायबिटीज़ (शुगर, मधुमे...
3.Can Diabetes Be Reversed in Hindi : • Can Diabetes Be Revers...
4.Diabetes के शुरुआती लक्षण क्या हैं? : • Diabetes के शुरुआती लक...
5.बच्चों में मधुमेह- लक्षण और उपचार : • बच्चों में मधुमेह- लक्...
6. डायबिटीज और हृदय रोग में क्या संबंध है? : • डायबिटीज और हृदय रोग म...
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr. Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#bloodsugar #glucometer #bloodsugartest #sahyadrihospital