ताशकंद समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. इस समझौते पर 10 जनवरी, 1966 को भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे
@sonubhardwajofficial81068 күн бұрын
यह समझौता 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 17 दिनों के युद्ध को खत्म करने के लिए किया गया था. इस समझौते के तहत, दोनों देशों ने 5 अगस्त, 1965 से पहले के पदों पर तैनात सभी सशस्त्र बलों को वापस लेने पर सहमति जताई थी. इस समझौते में दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने, आर्थिक, शरणार्थी, और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने का फ़ैसला किया था.