Рет қаралды 115,184
गंगोत्री से गोमुख का सफर हम सात लोगों ने साथ शुरू करो जिनमें थे सुनील भाई, मोनू, रोहित, सचिन, सत्यम, अभिलाष, शिवम। भोजबासा पर हमारी मुलाकात संकेत से हुई जो कि दिलखुश आदमी था और स्वभाव में बहुत ही भढ़िया।
गंगोत्री से गोमुख की दूरी 18 किलोमीटर है। गंगोत्री से गोमुख के बीच में पड़ने वाले प्रमुख स्थान है
1. चिड़ावासा 9 किलोमीटर।
2. भोजबासा 14 किलोमीटर।
3. गोमुख 18 किलोमीटर।
गोमुख यात्रा शुरू करने से पहले आप गंगोत्री में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमिट अवश्य ले अन्यथा आप यात्रा नहीं कर पाएंगे। गंगोत्री से गोमुख की यात्रा करने के लिए पर व्यक्ति ₹150/- फीस देनी होती है और साथ ही ₹500 सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है जो कि रिफंडेबल रहता है।
अगर आप अपनी यात्रा सुबह 6:00 बजे शुरू करते हैं तो शाम को आप को भोजवासा में रुकना होगा और अगले दिन भोजवासा से आप गंगोत्री वापस आ सकेंगे। भोजबासा में रुकने के लिए आपको फॉरेस्ट के कैंप और धर्मशाला भी मिल जाती हैं जिसका ₹400 पर व्यक्ति चार्ज रहता है उसमें भोजन भी साथ रहता है और सुबह का नाश्ता। यात्रा शुरू करने से पहले आप अपने साथ खाने पीने का सामान लेकर जाएं क्योंकि गंगोत्री से गोमुख तक खाने पीने की कोई दुकान और कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
#gangotri
#gangotridham
#gomukh
#gomukhtrek
#Uttrakhand
@shivamtilothi