Рет қаралды 362
Psalms 103
"हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्रा नाम को धन्य कहे!"
"हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।"
"वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,"
"वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है,"
"वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब की नाईं नई हो जाती है।।"
By Brother Mukesh Daniel