Рет қаралды 1,333
दोस्तो डीडीहाट महोत्सव २०२१ काफी शानदार और मजेदार रहा यह मेरा पहला अनुभव था जबकि महोत्सव दूसरी बार हो रहा है डीडीहाट में, डीडीहाट से भी दूर दूर से लोग यह पहुंचे थे काफी उमंग भरा महोत्सव था , मैने भी चरखे में बैठ के रंगत लेने की सोची परंतु किसी को भी मेरी खुशी कहा मंजूर थी चरखे में 2-4 चक्कर घूमते ही मेरा सिर घूम गया और उल्टी आने को हो गई 🥺 जिसके कारण वीडियो पूरा नहीं बन पाया, जिसके लिए खेद प्रकट करता हूं।