Рет қаралды 45,393
'हार तो तुम भी गए..' देख लिया Naresh और Gudha को खड़ा करने का अंजाम', Kirodi बाबा पर Dotasra का बड़ा प्रहार!
अलवर पहुंचे राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान उपचुनाव में मिली कांग्रेस को करारी हार का कारण बताते हुए कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत छोड़ दी थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसलिए जनता ने उनको चुना है। गहलोत सरकार के दौरान जब उपचुनाव हुए थे, तो उस समय सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान अजमेर दरगाह के मामले पर बोलते हुए डोटासरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने अनोखे अंदाज में मंच पर डांस करते हुए ठुमके लगाए व गमछा हवा में घुमाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के कारण गिनाते हुए कहा की राजस्थान में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया। साथ ही जमकर पैसा बहाया। राजस्थान में इस समय भाजपा की सरकार है। इसलिए जनता ने अपने निजी हितों को देखते हुए भाजपा को चुना है।
दोसा की सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। जबकि दौसा में सरकार ने पूरी ताकत झोंकती थी। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने करोड़ अरब रुपए चुनाव पर खर्च किए हैं और लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। देश में इस समय हालत खराब है। लेकिन भाजपा केवल लोगों को बांटने और गुमराह करने का काम कर रही है।
अजमेर दरगाह के मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है। वो धर्म के नाम पर केवल लोगों को बांटने का काम करती है और इस तरह के मुद्दों से असली मुद्दे भड़काने का काम करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राजस्थान महाराष्ट्र सहित जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं और कांग्रेस को हार मिली है। हार के कारण पता करने के प्रयास किया जा रहे हैं। संगठन को मजबूत किया जाएगा साथ ही संगठन में बदलाव भी जरूरत के अनुसार किए जाएंगे।
#RajasthanLatestNews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews
#RAT057
राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthant...
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: www.mobiletak....
Facebook: / rajasthantakofficial
Twitter: / rajasthan_tak