Рет қаралды 81
हम जाखू मंदिर गए और यहाँ हनुमान जी का बहुत पुराना मंदिर है।हमने हनुमान जी की पूजा की।यह मंदिर शिमला में है। यहाँ हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है। वहाँ का वातावरण बहुत अच्छा था। यहाँ बहुत सारे बंदर और लंगूर थे। शांत और भक्तिमय वातावरण मन को मोह लेता है। यहाँ यही जगह देखने लायक है।