@@HimanshuPatniTM Apki Eha Ziada Hindi Song Sunte Hai Ki Bhojpuri
@pandeyjivlogs9868 Жыл бұрын
HSBC
@njpith60993 жыл бұрын
जब आपलोग किसी मंदिर का वीडियो दिखाते है तो साथ में उस मंदिर का इतिहास भी बताये साथ में मंदिर की स्थापना किसने की एवं मंदिर की स्थापत्य कला के विषय में भी बताये मंदिर की निर्माण शैली भी बताये आप कुमाऊ के लोग जब मंदिर के विषय में बताते है तो केवल मंदिर के जगह , रस्ते और आस पास के क्षेत्र के विषय में ही बताते है कुमाऊ क्षेत्र के लोग प्राचीन मंदिरो का संरक्षण नहीं करते है ये लोग प्राचीन मंदिरो का महत्त्व नहीं समझते है कुमाऊ क्षेत्र में लोगो ने प्राचीन मंदिरो को तोड़कर नए मंदिर बना दिए जिनके कोई स्थापत्य शैली नहीं है कुमाऊ के लोगो पर शाक्त संप्रदाय का काफी अधिक प्रभाव है जिस कारन यह लोग वैष्णव संप्रदाय शैव संप्रदाय का महत्त्व नहीं जानते। शाक्त संप्रदाय का प्रभाव अधिक होने के कारन कुमाऊ क्षेत्र में वैष्णव संप्रदाय शैव संप्रदाय पर व्यापक असर पड़ा है जिस कारन यहाँ के लोग जिस तरह से वैष्णव और शैव संप्रदाय के लोग पूजा पाठ करते है वैसे यह कुमाऊ क्षेत्र के लोग नहीं करते है कुमाऊ क्षेत्र के लोगो ने धार्मिकता के साथ तंत्र मन्त्र अन्धविश्वाश को जोड़ दिया है यहाँ पर लोग सात्विक भाव से जप करना तप करना यह सब नहीं करते बल्कि हर एक मंदिर में जाकर जागर लगाना डंगरिये बुलाना आदि कामो में लगे रहते है लोग शाक्त संप्रदाय के मंदिरो में निर्दोष पशुओ की बलि चढ़ाने में विश्वाश करते है
@हिमानीपंवार4 жыл бұрын
आप उठा पाते हैं कि नही। और मानते हैं, या नहीं??????