Рет қаралды 5,312
Hindi Christian Testimony Video | मैंने आखिर कर्तव्य पालन करना सीख लिया
मुख्य किरदार बेहद असावधानी से काम करती है और उसके कार्यों में परिश्रम का अभाव है। कलीसिया में अनुवादित दस्तावेजों की जांच करने का उसका काम करना कोई अपवाद नहीं है। जब भी उसे किसी ऐसे मुश्किल या जटिल काम से जूझना पड़ता है जिसमें सावधानी और प्रयासों की आवश्यकता हो, तो वह अधीर हो जाती है और बीच का रास्ता निकाल लेती है। नतीजतन, जिन दस्तावेजों पर वह काम कर रही होती है, उनमें गलतियां दिखती रहती हैं, जिनसे उसे परेशानी होती है और वह खुद को दोषी मानती है। परमेश्वर के वचनों के न्याय और उनके द्वारा उजागर किये जाने पर, उसे एहसास होता है कि उसका लापरवाह रवैया उसकी नीच प्रकृति की वजह से है, वह सभी चीजों में देह-सुख का ध्यान रखती है और अधूरे मन से काम करना चाहती है। जब उसे पता चलता है कि उसमें विश्वास, आत्मसम्मान और सत्यनिष्ठा का अभाव है, तो उसे खुद से नफ़रत होती है और सत्य का अभ्यास करने पर ध्यान देना शुरू कर देती है। अपने काम के प्रति उसका नज़रिया बदल जाता है। वह सावधानी से अपना कर्तव्य निभाना सीख जाती है।
कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।