Рет қаралды 257
इस वीडियो में हिंदी व्याकरण में पदबंध विषय को अत्यंत सरल व संक्षिप्त ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पदबंध की परिभाषा देकर उसके भेदों को उदाहरण सहित स्पष्ट किया गया है । वीडियो के अंत में इस विषय से संबंधित अभ्यास प्रश्न भी दिए गए हैं। किसी बोर्ड में यह टॉपिक विकल्प में तो किसी में डायरेक्ट पूछा जाता है यह दोनों के लिए उपयोगी है ।
धन्यवाद