Рет қаралды 1,574
History of Shri Chikhreshwar Maharaj🚩
Chikkhar📍Janog
Theog⛰
देवता श्री चिखड़ेश्वर महादेव का इतिहास🚩
(यह लोककथाओं पर आधारित है)
श्री चिखड़ेश्वर महादेव की उत्पति का ठीक समय बता पाना संभव नहीं, परंतु देवता महाराज अपने बखान में कहते है कि में सतयुग का हूँ। देवता महाराज की मूल देवठी गाँव चीखड़ में है जिससे प्राचीन समय में टिककर गाँव के नाम से जाना जाता था। इसी गाँव की एक महिला प्रतिदिन अपनी गऊओं को चराने टिककर गाँव के आसपास के क्षेत्र में ले जाया करती थी परंतु उन गऊओं में से एक गाए एक स्थान पर जाकर दूध वो गौंच देती थी। इस कारण वह गऊ महिला को दूध कम मात्रा में देती थी जिसे देख महिला क्रोधित हो उठती। एक दिन महिला ने गऊ का पीछा करना शुरू किया व पाया कि गऊ एक स्थान पर जाकर दूध व गौंच देती है, तो महिला ने उस जगह पर खोदना शुरू किया। खोदने के औज़ार जिसे आज के समय में खिलना कहा जाता है उस समय इससे चिखड़ू कहा जाता था। खोदते खोदते वहाँ देवता महाराज जी की मूर्ति उत्पन्न हुई व चिखड़ू से महाराज के मोहरे की नाक में लग गई और नाम पड़ा चिखड़ेश्वर। माना जाता है कि उस समय देवता महाराज का शासन बहुत दूर तक फैला था व महाराज के भक्तों को उनके मंदिर चीख़ड आने में बहुत कठिनाई हुआ करती थी इस कारण देवता महाराज की एक और देवठी जनोग गाँव को चुना गया व देवता महाराज का भव्य मंदिर बनाया गया। चिखड़ेश्वर महादेव की देवठी चीख़ड में सिंहासन पर 5 महाशक्तियाँ विराजित है जिनमे सर्व प्रथम सिंघारूढ़ /नगरकोटी/नगरकोटियाँ उनके पश्चात कनेसा महाराज उनके पश्चात चिखड़ेश्वर महादेव (सैना नानू मूल)उनके पश्चात् देवता बाँठिया महाराज व उनके पश्चात् देवता जद्राई महाराज जी।
व देवठी जनोग में भी सिंहासन पर 5 महाशक्तियाँ विराजित है जिनमे सर्वप्रथम देवता दिलेश्वर महाराज जी उनके पश्चात् माँ नगरकोटी उनके पश्चात देवता चिखड़ेश्वर महादेव(सैना नानू) उनके पश्चात् देवता खगाली महाराज व उनके पश्चात् देवता जद्राई महाराज।
देवता जद्राई महाराज देवता चिखड़ेश्वर महाराज जी के वज़ीर है एवं इनके 60 वीर भी है। देवता महाराज बाँठिया के भोड़ खोड़ू वीर है। देवता महाराज के साथ अनेकों महाशक्तिया चलती है जिनमे माता कामरू कामाख्या,माता भीमकाली,माता नगरकोटी आदि शामिल है।देवता महाराज के उत्पति स्थल को आज पड़ी पाजा नाम से जाना जाता है।
INFORMATION SOURCE : Instagram page of Devta Chikhreshwar Maharaj
(@shri_chikhreshwar_maharaj)
www.instagram....
Clips 🎥: @hediyamama
www.instagram....
Our Instagram account :
www.instagram....
#Chikhreshwarmahadev #theog #devbhoomi #himachalpradesh #shimla