लोग शादियों में पार्टियों में जितना फिजूल खर्ची करते हैं उसका 10% भी वृद्ध आश्रम अनाथ आश्रम कुष्ठ आश्रम मैं सेवा करें तो मन को शांति और आनंद प्राप्त होता है और जिंदगी में किए गए बुरे पाप कम होकर पुण्य में बदलते रहते हैं।। ईश्वर आपकी टीम को सदैव प्रसन्न और स्वस्थ रखें और आपसे प्रेरणा लेकर कई व्यक्ति जो सामर्थ्यवान है वह भी सेवा करें❤️❤️❤️