Рет қаралды 421,566
#avinashkarn #ptshriramsharmaacharya #maagayatri #shantikunj #shantikunjvideo
Song : Hum Aaj Apko Shriram Ki Katha Sunate Hain | Maa Gayatri | Shantikunj Video
Singer : Avinash Karn
Music : Avinash Karn
Lyrics : Avinash Karn
Flute : Anurag Rastogi
Mixing & Mastering : Rama Shankar
Video Director : Seema Dogra
हम आज आपको श्रीराम की कथा सुनाते हैं
माँ गायत्री के वरद पुत्र की गाथा गाते हैं हम कथा सुनाते हैं
जो महाकाल अवतारी हैं वो बात बताते हैं
श्रीराम गुरू के चरणों की हम गाथा गाते हैं हम कथा सुनाते हैं
सन् १९११ में गुरूवर का जन्म हुआ
दानकुँवरी माँ के आँगन उत्सव आरंभ हुआ
रूप बदलकर देव ऋषि दर्शन करने आये
देख शिशु की कोमल छवि मन ही मन हर्षाये
फिर आगे क्या होता है हम वो बतलाते हैं……
८ वर्ष की आयु में जब आ गये गुरू श्रीराम
मालवीय गुरू से दीक्षा पाकर आये निज धाम
आद्यशक्ति गायत्री की नित करने लगे साधन
माता में ही लीन रहे श्रीराम का अंतर्मन
दुखियों की सेवा आराधन, श्रीराम बताते हैं/गुरूदेव बताते हैं
१५ वर्ष की आयु में जब पहुँच गये श्रीराम
फिर अद्भुत घटना घट गई श्री गुरूवर के निज धाम
सन् १९२६ में तिथि वसंत पंचमी आया
ब्रह्ममुहूर्त की वेला में श्रीराम ने दिया जलाया
आगे क्या होता है भक्तों वो बतलाते हैं…..
दिया की लौ से प्रकट हुआ वहाँ आग की इक ज्वाला
कैसी ये अद्भुत माया, श्रीराम ने ये बोला
तभी ज्वाला में प्रकट हुए एक योगी सूक्ष्म शरीर
गुरू हूँ तेरा जन्मों जनम का बोले सूक्ष्म शरीर
सर्वेश्वरानंद नाम है योगी बताते हैं/दादागुरू बताते हैं……
किन अभिप्राय से आये ऋषिवर क्या है मुझसे काम
हिमयोगी से प्रश्न किया प्यारा किशोर श्रीराम
सिद्ध करें ग़र आप गुरू मेरे दें कोई ऐसा प्रमाण
फिर मैं आपका हो जाऊँगा ली है मैंने ठान
फिर दादागुरू श्रीराम को दृश्य दिखाते हैं सब दृश्य दिखाते हैं
पहले जन्म में संत कबीर थे सुनो राज़ की बात
दूजे समर्थ रामदास थे शिष्य शिवाजी साथ
तीजे जन्म में रामकृष्ण थे माँ काली के लाल
कृपा से तेरी स्वामी विवेकानंद ने किया कमाल
चौथा जन्म मिला है तुम्हें ये कार्य बताते हैं कुछ कार्य बताते हैं
२४ लक्ष महापुरश्चरण २४ वर्ष किए
गायत्री की कठोर तपस्या गुरूवर ने किए
जौ खिलाते थे गाय को वो गोबर में जौ देती थी
उसी गोबर से चुनकर जौ की रोटी बनती थी
छाछ के संग जौ की इक रोटी गुरूवर खाते हैं एक समय ही खाते हैं
स्वतंत्रता सेनानी बन गाँधी का साथ दिया
खूब लड़े अंग्रेजों से झंडा ना गिरने दिया
आज़ादी के मतवाले थे गुरूदेव श्रीराम
श्रीराम मत्त विख्यात हुआ इतिहास में उनका नाम
संस्कृति रक्षक गुरूदेव श्रीराम कहाते हैं
चार बार हिमालय बुलाये दादा गुरूवर ने
कई अचंभित कार्य कराये योगी ऋषिवर ने
साक्षातकार हुआ माँ गायत्री का गुरूवर को
दीं माँ अलौकिक ऋद्धियाँ,सिद्धियाँ,शक्तियाँ गुरूवर को
माँ की आज्ञा से गुरूवर जन जन को जगाते हैं हम सबको जगाते हैं
सन् १९७१ में किया शांतिकुंज निर्माण
जन-जन को दिया गायत्री और विचार क्रांति अभियान
सप्तऋषियों की तपस्थली जहाँ बहती गंग धारा
माँ गायत्रीतीर्थ बना ये जाने जगत सारा
युग के विश्वामित्र पूज्य श्रीराम कहाते हैं/पूज्य गुरूदेव कहाते हैं
साधना,स्वाध्याय,संयम सेवा जीवन का है मंत्र
इन्ही सूत्रों पे खड़ा है ये सारा अध्यात्म तंत्र
शिक्षा, पर्यावरण, नारी क्रांति विस्तार किए
यज्ञ और गायत्री से सबका उद्धार किए
जातिवाद और रूढ़िवादी को जड़ से मिटाते हैं
सिनेमा से अश्लीलता आई गुरू ने किया प्रतिकार
भारतीय संस्कृति नष्ट हुईं फैल गया अंधकार
उठो शिवाजी उठो हे अर्जुन हाथ में लो तलवार
बच्चे बिगड़ते जिनके कारण कर दो उनपे वार
सिया राम घर घर आयें वो गीत बनाते हैं/संगीत बनाते हैं
वेद ज्ञान था लुप्त विश्व में चारों वेद लिखे
१०८ उपनिषद् १८ पुराणों को लिखे
३५०० साहित्य लिखें वो जग को दिये संदेश
उठो ज्ञान क्रांति फैलाओ घर घर देश विदेश
जन जन में आओ ज्ञान का दीप जलाते हैं
गुरू धर्म हैं गुरू कर्म हैं गुरू ही पालनहार
गुरू से श्रेष्ठ जगत में न कोई शिष्यों का आधार
वेदमूर्ति तपोनिष्ठ गुरूजी करुणा के भंडार
धर्म की राह पे चले जो उनको मिलता माँ का प्यार
कथा लिखे अविनाश गुरू के गुणों को गाते हैं /उन्हें हम शीश नवाते हैं ॥
अविनाश कर्ण
#bhajan #bhaktibhajan #bhaktisagar #bhaktisong #bhaktistatus #guru #guruvandana #guruji #gayatrimantra #gayatrimatabhajan #shantikunjvideo