Рет қаралды 36,342
• हिन्दी लिखना सीखें, हि... पहले का वीडियो
• इमला लिखना सीखें,आ की ... बाद का वीडियो नं. 2
साथियों नमस्कार
• इमला लिखना सीखें, Imal... वीडियो 22
• इमला लिखना सीखें, Imal... इमला वीडियो 21
हमारे चैनल रमन विद्यार्थी में आपका
बहुत बहुत स्वागत है |
आज के इस वीडियो में हमनें आपको हन्दी का
इमला लिखना सिखाया |इमला यानी कि
श्रुतलेख यानी सुनकर लिखना | हिन्दी सीखनें
वाले विद्यार्थियों को हिन्दी पढ़ना लिखना
सीखने के साथ -साथ इमला लिखना भी
सीखना जरूरी होता है क्योंकि जब तक कोई
व़्यक्ति इमला लिखना नहीं सीखेगा तब तक
वह व्यक्ति अपने विचारों या अन्य किसी के
विचारों को नहीं लिख पाएगा | इस तरह से
हिन्दी का सीखना अधूरा ही समझा जाएगा
|इसलिए इमला लिखना अवश्य ही सीख लें |
आज हिन्दी भाषा पूरी दुनिया में अपनी
पहचान बनी रही है | हिन्दी भाषा को पहचान
दिलाने में हिन्दी फिल्मों और हिन्दी गानों का
भी बहुत बड़ा योगदान है | हिन्दी फिल्मों और
हिन्दी गानों को पसन्द करने वाले लोग पूरी
दुनिया में हैं |
जब से इन्टरनेटआ गया है तब से ये
संसार एक बड़े से गाँव के समान हो गया है
जहाँ दूर बैठे लोग एक दूसरे से बातचीत करना
चाहते हैं |जब वे एक दूसरे की भाषा नहीं
जानते तब भाषा सीखनें का प्रयास करते हैं |
इसी क्रम में हिन्दी लिखना पढ़ना भी शामिल है
|आज बहुत से लोग हिन्दी पढ़ना लिखना
सीखना चाहते हैं और बहुत से लोग हिन्दी
पढ़ना लिखना सीख रहे हैं |ये जानकर बहुत
हर्ष होता है बड़ी प्रसन्नता होती है |
रमन विद्यार्थी