Рет қаралды 572
हम आपको यहां पर AIDS से जुड़ी ऐसे ही 6 बातें बता रहे हैं जिन्हें अब तक आप सच मानते आए है
1. मिथक - किस करने से फैलता है AIDS.
सच - HIV पॉज़िटिव पीड़ितों के सलाइवा में बहुत ही कम मात्रा में यह वायरस होता है, जो किस करने से सामने वाले व्यक्ति में नहीं फैलता.
2. मिथक - पानी से HIV/AIDS फैलता है.
सच- HIV पानी के द्वारा किसी और को नहीं होता. HIV पीड़ित के स्विमिंग पूल में नहाने, उसके कपड़े धोने और उसका जूठा पानी पीने से किसी दूसरे को यह वायरस नहीं फैलता. इतना ही नहीं HIV पॉज़िटिव के इस्तेमाल किए हुए शावर या बाथरूम का इस्तेमाल करने से भी यह वायरस नहीं फैलता.
3. मिथक - HIV पीड़ित के पास रहने से हो सकता है AIDS
सच - यह वाइरस हवा से भी नहीं फैलता है. तो अगर HIV पीड़ित आपके आस-पास
----------------------
StudywithDr.Abhishek