Рет қаралды 1,870,937
पश्चिम की तरह भारतीय राजनेताओं के प्रेम प्रसंगों पर भारतीय मीडिया में खुलेआम चर्चा नहीं होती है. इस विषय पर लोग ढके छिपे ही बात करते हैं. महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू, फ़िरोज़ गांधी, राममनोहर लोहिया, वसंत साठे और नारायण दत्त तिवारी जैसे कई राजनेताओं के प्रेम संबंध रहे हैं. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं कुछ ऐसे ही प्रेम संबंधों पर.
तस्वीरें: Getty