Рет қаралды 103
मूल (185), कैसेट रिकॉर्डिंग साइड ए, शनिवार #सत्संग, 23 सितंबर 2000, सत्संग का विषय: पूजा।
परम पूज्य गुरुदेव ने इस भाग में बताया है कि भगवान ने हमें अत:करण और वाहकरण दोनों दिए है। दस इंद्रिया दी हैं और उन्हें समझदारी से इस्तेमाल करने के लिए बुद्धि दी हुई। ऐसे में हमें इंद्रियों का सद्उपयोग कर उन्हें योग में लगाना चाहिए, क्योंकि भोग में लगाने से दुख के सिवा और कुछ नहीं मिलेगा।