Рет қаралды 57
Innovative Projects exhibited during Innovative Carnival at SMS on June 4, 2022 at 10.0AM to Shri D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP @ChiefSecyUP
स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ के सर सी वी रमन रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर के इनोवेशन कार्निवल में मुख्य सचिव, श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी शामिल हुये । उन्होने बताया कि अविष्कारों को देखकर मैं कह सकता हूँ कि छात्रों व उनके शिक्षकों ने सराहनीय प्रयास किए हैं। अविष्कारों में से एक एयर-ओ-बाइक है, जो न केवल वायु प्रदूषण को कम करती है बल्कि प्रेशराइज्ड हवा की क्षमता का उपयोग करता है। उसके अतिरिक्त सोलर इलेक्ट्रिक साइकिल,सोलर इलेक्ट्रिक स्ट्रीट कार, सोलर कूलर,सोलर पॉवर्ड रेफ्रिजरेटर आदि कई उल्लेखनीय अविष्कारों को इस आयोजन में प्रदर्शित किया गया था। दरअसल आम नागरिकों के जीवन को आसान करना इनोवेशन की मुख्य चुनौती है। एक छोटी-सी सोच मानव जीवन को आसान करने में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है। हमारे ऋषि मुनियों ने ग्रंथों में बहुत सारे वैज्ञानिक तथ्यों को लिख रखा है। मैं विद्यार्थियों से कहूंगा कि इन पर रिसर्च अवश्य करें।
स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ के सर सी वी रमन रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर के इनोवेशन कार्निवल में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा ।
अंत में, कहूगा कि महानिदेशक (तकनीकी) डॉ. भरत राज सिंह, संस्थान में किये जा रहे इनोवेशन्स के मुख्य प्रणेता हैं। डॉ सिंह द्वारा प्राणिक ऊर्जा- चिकित्सीय उपचार, एक पारम्परिक चिकित्सा पद्धति विषय पर लिखित पुस्तक का अनावरण करने का मुझे सुअवसर भी मिला।