Рет қаралды 14,623
#israel #hezbollah #iran #livehindustan
Israel-Hezbollah Ceasefire : Lebanon से पीछे नहीं हट रही है IDF ! क्या है Netanyahu का प्लान?
इसराइल के सद्र बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को लेकर जो समयसीमा तय की गई है उसके तहत 60 दिन में इसराइली सेना लेबनान से पूरी तरह से वापस नहीं लौटेगी, जी हां । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जंगबंदी के समझौते के तहत सेना वापसी की प्रक्रिया 60 दिनों से ज्यादा समय तक चल सकती हैं । उन्होने दावा किया कि लेबनान की ओर से युद्धविराम की शर्तों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है ।