Рет қаралды 1,490,951
राम राम सा मैं गीता चौधरी आप सबके हमारे चैनल मारवाड़ी रसोई पर बहुत बहुत स्वागत करती हु | आज मैं आपके लिए लेकर आई हु बेसन की सब्जी बहुत ही स्वादिस्ट और बनाने में सरल जिसके आगे पनीर की सब्जी भी फीकी लगेगी | अकसर हम रेगुलर सब्जियां खाकर बोर हो जाते तो समझ नहीं आता क्या बनाए इसलिए मै आपके लिए कुछ न कुछ स्पेशल लाती रहती हु | जब कभी अचानक मेहमान आ जाए तो भी ये सब्जी बना सकते है उनको बहुत पसंद आएगी इसके साथ आप घी वाले पराठे या घी वाली रोटी लीजिये और देसी बिलौने वाली छाछ बस फिर तो मज़ा आने वाला है मेहमान 4 की जगह 6 रोटी खाएंगे | अगर आपको रेसिपी में कोई समस्या आये कुछ भी समझ ना आये तो मुझे कमेंट जरूर करे, तो चलिए सब्जी बनाना शुरू करते है |
राजस्थानी बेसन की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की विधि बिल्कुल नए तरीके से जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, रेसिपी गीता चौधरी द्वारा बनाई गई | स्थान - जोधपुर (राजस्थान)
You must have never eaten such a delicious and easy to prepare Rajasthani gram flour vegetable before, recipe made by Geeta Choudhary | Place - Jodhpur (Rajasthan)
#बेसन_सब्जी #गीता_चौधरी #मारवाड़ी_रसोई #BesanSabzi #GeetaChoudhary #MarwadiRasoi