Рет қаралды 25
जोबनेर के रौनक बड़जात्या एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नियुक्त
जोबनेर निवासी रौनक बड़जात्या को एनएसयूआई का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की सूचना मिलने पर जोबनेर के व्यापरियों सहित अनेक संगठनों ने रौनक को बधाई दी है।रविवार को जोबनेर में व्यापार मंडल महामंत्री मोंटू जैन, अमित छाबड़ा, अजय बड़जात्या, मुकेश बंब, नोरत ओसवाल, राजाराम अग्रवाल, श्याम लखेरा सहित अन्य ने माला और राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दिए जाने पर रौनक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, अभिषेक चौधरी आदि का आभार व्यक्त किया।