Рет қаралды 9,236
श्रेय:
संगीत एवम रिकॉर्डिंग - सूर्य राजकमल
लेखक - रमन द्विवेदी
भक्तों नमस्कार! प्रणाम! सादर नमन और अभिनन्दन...भक्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में हजारों ऐसे दिव्य व भव्य मंदिर हैं जिनकी प्रसिद्धि और लोकप्रियता विश्व भर में है। यह मंदिर अपनी उच्च आध्यात्मिक शक्तियों से प्रतिष्ठित होकर श्रद्दालुओं की श्रद्धा के प्रमुख केंद्र बने हुये हैं। ऐसा ही एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है, राजस्थान के जोधपुर शहर का श्रीकुंजबिहारी मंदिर...
मंदिर के बारे में:
भक्तों श्री कुन्जबिहारी जी मंदिर जोधपुर के घंटाघर बाजार में स्थित है। ये मंदिर, जोधपुर के कलात्मक और सुंदर मंदिरों में से एक है। ये मंदिर जहां जोधपुर के सुप्रसिद्ध घनश्याम जी मंदिर की प्रतिकृति है तो वहीं मंदिर के गर्भगृह में विराजमान श्री कुंजबिहारी जी, भगवान श्रीनाथजी के प्रतिरूप हैं। श्री कुंजबिहारी का ये विग्रह कबूतर चौक स्थित श्री सीताराम मंदिर से लाकर स्थापित किया गया है।
मंदिर का इतिहास:
भक्तों! श्री कुंजबिहारीजी का मंदिर, जोधपुर शहर का वैष्णवों के ख्यातनाम पुष्टिमार्गीय परम्परा से जुड़ा सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर लगभग 231 साल पुराना है। इस मंदिर को जोधपुर के तत्कालीन महाराजा विजयसिंह की पासवान (उप पत्नी) गुलाब राय ने विक्रम संवत 1847 (सन् 1790) में बनवाया था।
श्री कुंजबिहारी मंदिर की वास्तुकला:
भक्तों श्री कुंजबिहारी मंदिर का अद्भुत वास्तुकला से परिपूर्ण है। इस मंदिर की उत्कृष्ट निर्माण शैली, कलात्मकता और खूबसूरती के उच्चतम शिखर पर प्रतिष्ठित है। चित्तौड़ बलुआ पत्थर और मकराना पत्थरों से निर्मित, इस मंदिर के विशाल शिखर, तोरणद्वार, प्रवेशद्वार, वास्तु और शिल्पकला के उत्कृष्टतम नमूने हैं। जहां एक ही शिलाखंड को तराश कर बनाया गया मंदिर का अद्भुत तोरणद्वार है तो वहीं भगवान कृष्ण की परम भक्त मीराबाई की मूर्ति से सुशोभित मनोहर प्रवेशद्वार भी है। मीराबाई की मूर्ति के सामने, बाईं तरफ भगवान कृष्ण, दाहिने तरफ संत नामदेव जी और हनुमान जी की मूर्तियां प्रतिष्ठित हैं।
कलात्मक गर्भगृह:
भक्तों कलात्मकता से परिपूर्ण मंदिर के गर्भगृह में स्थित सिंहासन पर मनोहर विग्रह स्वरूप श्री कुंजबिहारी जी विराजमान हैं। गर्भगृह की दीवारों पर नाथद्वारा चित्रशैली के कलात्मक भित्ति चित्र हैं। चित्रों में भगवान कृष्ण व भगवान राम के जीवन प्रसंगों का सजीवतापूर्ण वर्णन है। प्राकृतिक रंगों से बने चित्रों में देवकी-वासुदेव विवाह, भगवान कृष्ण का महारास, गीता उपदेश, कृष्ण-सुदामा सखाभाव, गजेन्द्र मोक्ष आदि भागवत प्रसंग बखूबी से दीवारों पर उकेरे गए हैं।
मंदिर परिसर:
भक्तों श्री कुंजबिहारी मंदिर परिसर- महालक्ष्मी, गायत्री, गणपति, सरस्वती, संतोषी माता, भगवान राम, निंबार्काचार्य, रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, अंजनेश्वर एवं निरंजनी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हरि पुरुषदयाल की प्रतिमाओं से सुशोभित है।
मंदिर में उत्सव:
भक्तों श्रीकुंजबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी को ठाकुरजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान की विशेष झाँकियों के विशेष शृंगार और विशेष पूजा -अभिषेक होते हैं। शरद पूर्णिमा को चल विग्रह को मंदिर चौक में विराजित कर संकीर्तन होता है। श्रावण में झूलाउत्सव के अलावा भादौ की तीज और राधाष्टमी पर्व की छटा निराली होती है। होली, दीपावली, गोवर्धन पूजा पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। त्योहारों पर यहाँ ठाकुर जी के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का विशाल जनसमूह उमड़ता है।
मंदिर में आरती:
भक्तों श्री कुंजबिहारी जी मंदिर में प्रतिदिन मंगला, शृंगार, राजभोग, उत्थापन, संध्या, झांकी और शयन सहित छह बार आरती होती है।
जोधपुर के प्रसिद्ध मन्दिर:
भक्तों कुंजबिहारी मंदिर के अलावा भी जोधपुर में महामंदिर, रातनाडा गणेश मन्दिर, मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित चामुंडा माता मंदिर, सिद्धनाथ महादेव मन्दिर, भगवान कृष्ण का राजमंदिर और अचलनाथ मन्दिर आदि कई अन्य प्रसिद्ध मंदिर हैं।अतः आप कुंजबिहारी मंदिर के साथ साथ इन मंदिरों का अवश्य दर्शन करें।
आसपास के पर्यटन स्थल:
भक्तों अगर आप जोधपुर में कुंजबिहारी मंदिर जाने का प्लान बना रहे है और दर्शन पूजन के अलावा पर्यटन में भी रुचि रखते हैं तो जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, खेजड़ला किला, जसवंत थाडा, शीशमहल, फूलमहलघण्टाघर, मंडोर गार्डन, मेहरानगढ़ फोर्ट म्यूज़ियम, बालसमंद झील, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, मसुरिया हिल गार्डन, कायलाना झील, मोती महल, राय का बाग पैलेस, फलोदी, माचिया जैविक उद्यान, बिश्नोई ग्राम यात्रा, रानीसर पदमसर, सरदार गवर्नमेंट म्यूज़ियम, सरदार समंद झील और महल, शास्त्री सर्कल, मंडोर, चौखला बाग, फन वर्ल्ड, फोर्ट चंवा, तूरजी का झालरा, हनवंत महल, सदर बाजार, उम्मेद हेरिटेज आर्ट स्कूल, पाली आदि अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां आप कुंजबिहारी मंदिर की यात्रा के दौरान जाकर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं।
भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव।तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद।दर्शन! 🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन| 🙏
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #hinduism #shrikunjbiharimandir #shrikrishna #temple #rajasthan #travel #vlogs #darshan