Рет қаралды 4,457
मित्र मुश्किल समय में हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं एक सच्चा मित्र वह होता है जो हमारी सफलता पर प्रसन्न होता है दूसरी और हमारी असफलताओं के लिए उदास होता है, दर्पण की तरह हमारे दोषो को हमें दर्शाए अवगुणों के गुण बताएं, हमे सही मार्ग का मार्गदर्शन करें!
मित्रता हमें हजारों मजेदार पल प्रदान करती है गलतफहमी पैदा हो जाए और इस रिश्ते पर संकट के क्षण आए तो हमें मित्रता बचाने वाला व्यक्ति बनना चाहिए!जिस प्रकार श्री कृष्ण भगवान गरीब ब्राह्मण सुदामा मित्र के लिए कुछ मुट्ठी चावल के बदले अपना वैकुंठ सुदामा को देने के लिए तैयार हो गए थे! यही सच्चे मित्र की निशानी होती है जो अपने मित्र के लिए अपना सब कुछ खोने के लिए तैयार रहता है,इसी अपनी संस्कृति पर हमे गर्व होना चाहिए मित्रता की सच्ची मिसाल हमारे भारत देश से ही पूरी दुनिया में फैली है!
अंत में एक बात कहना चाहूंगी "बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा लेकिन सलामत रहे दोस्ताना हमारा"समझ और भावनाओं पर आधारित संबंध की सराहना करनी चाहिए! चाहे कितनी भी कठिन हालत क्यों नहीं हो लेकिन अपने सच्चे मित्र को खोना नहीं चाहिए अपनी मित्रता हमेशा मजबूत रखनी चाहिए !
/ @darshanachaudhari3010
नए-नए वीडियो देखने के लिए Darshana chaudhari
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें!