Рет қаралды 24,558
आपके चैनल के माध्यम से मुझे बहुत लाभ हुआ; मैं कुछ सहयोग करना चाहता हूँ!!!
=========================================
कभी-कभी वे लोग जिनको ऐसा लगता है की उन्हें इस चैनल के माध्यम से बहुत फायदा हुआ है वे मेसेज के माध्यम से या जब उनसे बात होती है तब पूछते हैं की हम किस तरह कोई आर्थिक सहयोग कर सकते हैं?
अब ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं नहीं चाहता कि बात ज्यादा लोगों तक पहुँचे और बेहतर ढंग से पहुँचे और यह भी समझता हूँ की उसके लिए चाहिये संसाधन जिनमें लगता है धन लेकिन फिर भी अभी तक तो हमारी तरफ से मना ही किया गया है की हम किसी तरह का कोई सहयोग अपने लिये नहीं लेते।
जितना कुछ हम अपने दम पर कर पाते हैं हम करते हैं। हमारा पूरा समय और संसाधन सब इसी काम में लगता है ताकी जितना हो सके हम उनकी सहायता कर सकें जो सचमुच अपनी सहायता के हकदार हैं।
लेकिन अब मैं अकेला यह तो नहीं कर सकता की अलग से कमाने भी जाऊँ और यहाँ पर रोज नियमित रूप से वीडियो- पोस्ट बनाकर डालूँ, फोन पर आपसे घंटो आपके सवाल पर बात भी कर लूँ। मेरे पास भी दिन रात मिलाकर 24 ही घंटे होते हैं और सारा समय इसी काम को समर्पित हो जाता है।
लेकिन आप भी जानते हैं की जो वीडियो हम डालते हैं उनमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं होती है, बहुत ही साधारण होते हैं,
वॉइस क्वालिटी भी थोड़ी कम ही होती है और अक्सर लोग इस तरह के भी मेसेज या कॉमेंट करते हैं की आप थोड़ा एडिटिंग, वॉइस क्वालिटी थम्बनील इन सब पर काम करो ताकि बात अधिक लोगों तक पहुँचे और सुनने वाले को और अच्छे से समझ आये। लेकिन आप भी समझते होंगे की
इन सबके लिए चाहिए अच्छा मोबाइल, रिकॉर्डर, एडिटर और हो सके तो कैमरा और भी दूसरी चीजें हैं।
अब यह सब हमें ख़ुद के लिए तो चाहिए नहीं और अगर यह सब आपको चाहिए तो इसके लिए चाहिए धन।
तो जो कोई भी सचमुच अपनी मर्जी से किसी तरह का सहयोग करना चाहते हैं वह नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।: fanmo.in/swaya...
कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। अगर आपको सचमुच ऐसा लगता है की सहयोग करना चाहिए तो ही कीजिए अन्यथा मत कीजिए।
क्योंकि मैं किसी की भी सहायता जबरजस्ती उसकी मर्जी के बिना नहीं कर सकता और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं देता की मेरे माध्यम से आपकी सहायता होगी ही।
मुझे अपनी समझ से करने के लिए जो सचमुच सही और जरूरी लगता है वह मैं कर रहा हूँ।
लेकिन आप जो सहयोग करेंगे उसके माध्यम से आपकी और आपकी ही तरह अन्य लोगों और जीवों की सहायता हो सकेगी। मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। खुद के लिए जितना चाहिए उतना मैं खुद कर सकता हूँ।
हमें सहयोग करके आप अपना ही सहयोग करेंगे क्योंकि हमारे पास अच्छे और जरूरी संसाधन होंगे तो ही हम नियमित रूप से आप तक काम की बात ला पाएंगे और इस प्लेटफॉर्म पर बने रह पाएंगे अन्यथा हो सकता है कहीं गुम ही हो जाएं।
और नहीं तो जितना अधिकतम हमसे होगा अपनी तरफ से हम उतना करेंगे... धन्यवाद!!!
🌹🙏🌹
लिंक पर click कीजिए 👇 रजिस्टर कीजिए।
Membership या Tip के माध्यम से आप सहयोग कर सकते हैं।
UPI, Phonpe, Gpay:
fanmo.in/swaya...
#swayamsesatyatak
@SwayamSeSatyaTak
#inspiration
#spirituality
#adhyatma
#knowledge
Note: अस्वीकरण(Disclaimer): इस वीडियो का उद्देश्य सभी के जीवन में प्रेम, शांति, स्पष्टता, जागरुकता, समझ और बोध लाना है। किन्तु समुचित ध्यान रखने के बाद भी, हो सकता है कि किसी श्रोता के मन या जीवन पर इस वीडियो का अनपेक्षित प्रभाव पड़ जाए। इसलिए, उचित यही होगा कि जो श्रोतागण 18 वर्ष से कम आयु के हों, अथवा जिन्हें हृद्धय व मनो-चिकित्सा संबंधी कोई रोग हो, या वो ऐसी किसी अन्य स्थिति में हों, जिसके कारण इस वीडियो को देखने के बाद उनके मन में किसी प्रकार की असाधारण या अस्वाभाविक प्रतिक्रिया शुरू हो जाती हो, उन्हें या तो इस वीडियो से परहेज करना चाहिए (दूर रहना चाहिए) अन्यथा पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ इस वीडियो को देखना व सुनना चाहिए। स्वयं से सत्य तक चैनल सभी दर्शकों के जीवन में प्रेम, शांति, आनंद और बोध की अभिलाषा रखता है, और दर्शकों की शारीरिक एवं मानसिक हानि के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा। धन्यवाद!
TAGS:
स्वयं से सत्य तक,swayam se satya tak