Рет қаралды 939
जीवन में अनुशासन का महत्त्व विषय हिंदी निबन्ध के रूप में एक प्रचलित विषय है। प्रस्तुत पोडकास्ट में वक्ता प्रज्ञा मिश्र और आज के विशेष अतिथि गणित के प्राध्यापक श्री आलोक मिश्र के विचार आप सुन सकेंगे जो कोविड, वरचुअल डिजिटल दुनिया के इर्द गिर्द सोच कर रखे गए हैं। हमने ट्रेडिशनल निबंध से बाहर निकल आपके लिए नए एंगल प्रस्तुत किये हैं जो आज के समय की मांग के अनुसार है।