bahut Sundar bhajan gaurangi ji bahut Sundar bahut Sundar
@anantnarayanpandey48919 күн бұрын
वाह बहुत सुंदर, 👏🏻👏🏻👏🏻 जय श्री धारा धारा जी जय श्री लाडली जी महाराज जी आपकी जय हो, 👏🏻👏🏻👏🏻 सत्य सनातन धर्म की जय हो, 🚩🎉👏🏻👏🏻👏🏻 हृदय स्पर्शी मर्म स्पर्शी प्रेरणादायक अनुसरणीय आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले आनंदकंद परमानंद रघुकुल नायक भक्त वत्सल भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रेमानुभूति में आनंदित होकर स्वर मँजरी जी नें विशुद्ध अंतःकरण के प्रेमानुराग अनुग्रह आग्रह से ओत-प्रोत निज मन की प्रेरणादाई मर्म स्पर्शी अभिव्यक्ति को अनुदेशात्मक शब्दों में पिरोकर भाव विभोर मुद्रा में सुमधुर स्वर की अविरल स्वर धारा प्रवाह से अंतर्मन को प्रेरित कर रुला देने वाले अमृतमयी आध्यात्मिक मार्मिक निर्गुण चेतावनी भक्ति भजन संग्रह की दिव्य स्वरुपा जग कल्याणी स्वर कोकिला परम पूज्या सुश्री पंडित गौरांगी गौरी जी के श्री मुख से संगीतमयी लाजवाब प्रस्तुति,❤🎊🎉👏🏻👏🏻 जय माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा आपकी सदा हो जय जयकार 🌹🙏🏻 जय श्री गणेशाय नमः🌹🙏🏻 जय श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 ॐ नमः शिवाय जय श्री बाबा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग महादेव जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 ॐ नमः पार्वती पतए गौरी शंकर महादेव जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 जय श्री राधे राधे जय श्री कृष्णा🌹🙏🏻 जय श्री सीताराम जी जय जय सीताराम जी 🌹🙏🏻 जय श्री हनुमान जी महाराज जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 परम आदरणीय पूज्यनीया देवी जी शुभ रात्रि एवं सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻