जो भी सब्जियां बतायी जा रही हैं उनकी लागत बहुत ही अधिक है जिसे छोटे किसान कभी नहीं कर सकते हैं। जैसे फसल पर कवर, बाड़, जाली का छप्पर, बांस बल्ली, झटका, खाद, दवा, बीज, मेड़, जुताई और लेवर खर्च प्रति लेवर 300 रु आदि। इस प्रकार एक एकड़ का खर्च 1 लाख रुपए पानी सहित। तो कितना बचा लेगा।