Рет қаралды 1,595
राम मंदिर पर लात मारने की घटना को लेकर आज भाभरा पूर्ण बंद ।
सर्व हिन्दू समाज ने किया था बंद का आह्वान
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा
में दिनांक 26.12.2025 को समाज विशेष की लड़की द्वारा राम मंदिर पर लात मारने की बात को लेकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा रैली निकालकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण सर्व हिन्दू समाज की महिलाओं द्वारा ज्ञापन देने के बाद कल शाम अचानक भाभरा नगर बंद का आह्वान किया जिसका असर आज सुबह से नगर में दिखने लगा है सुबह से ही नया बाजार मेन बाजार बस स्टैंड दाहोद रोड ओर राम मंदिर तक सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद है नगर में मेडिकल के अलावा कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले हुवे है ।नगर में जगह जगह पुलिस जवान खड़े हुवे है और पुलिस वाहन गस्त भी लगा रहे है । खबर लिखे जाने तक नगर पूर्ण रूप से बंद है ।