Рет қаралды 96
महाकुंभ भगदड़ को लेकर योगी से सीधा पंगा लेने वाले..और योगी से इस्तीफा मांगने वाले शंकराचार्य की उलटी गिनती शुरू हो गई है..महाकुंभ की जनता और वहां के संतों ने ही कुंभ से इस तरह दौड़ाया है..कि अपनी जान बचाना भी मुश्किल पड़ रही है..योगी को कुर्सी से हटाने का परमादेश जारी करने वाले शंकराचार्य अब खुद अपनी कुर्सी को बचाने के लिए भाग रहे हैं..