बाबा जी ने कहा कि जयगुरुदेव नाम प्रभू का है।किसी व्यक्ति,पेड़,वेशभुषा का नाम नही है।यह नाम सतयुग में था।इसलिए मैं फिर से उसी पुरातन नाम को ले आया हूं।क्योंकि अब कलयुग में सतयुग लगने वाला है।यह नाम जगाया हुआ है।बाबा जी ने कहा कि इस जागृत नाम का जो भी सहारा ले लेगा,उसका काम बन जाएगा।उसको आराम मिल जायेगा।जन्म मरण के बन्धन से मुक्ति मिल जाएगी।आत्मा का प्रमात्मा से साक्षात्कार हो जायेगा।जिस मतलब से आपको मनुष्य शरीर दिया गया है,वह पुरा ही आपको समझ में आ जायेगा।जयगुरुदेव🙏
@chetawnibhajanmala646412 күн бұрын
Jai guru dev ji
@Bhagatigyanganga12 күн бұрын
जय सियाराम समाज की बुराइयों का वर्णन करना ही लेखक का मकसद है किसी विशेष पर ठेस पहुंचाना नहीं भगत मांगे राम सैनी मुहाना वाले