Рет қаралды 40
काठमाडाैं ,संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य नेपाल की राजधानी है। यह नगर समुद्रतल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और 50.8 वर्ग किमी में फैला हुआ हैं। काठमाडाैं नेपाल का सबसे बड़ा शहर है, जहां पर्यटक का सबसे ज़्यादा आगमन होता हैं। चार ओर से पहाड़ियों से घिरा काठमाडाैं उपत्यका के पश्चिमी क्षेत्र में अवस्थित यह नगर, यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल हैं। यहाँ की रंगीन संस्कृति और परम्पराओं के अलावा विशिष्ट शैली में बने शानदार घर सैलानियों को आकर्षित करते हैं। यहाँ के विश्वप्रसिद्ध मन्दिर, पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं। साथ ही यहां के प्राचीन बाज़ारों की रौनक भी देखते ही बनती है।
#nepal #nepali #kathmandu #visitnepal #travel #himalayas #india #pokhara #love #photography #travelnepal #mountains #nepalisbeautiful #thwonder #nature #explorenepal #nepalnow #nepaltravel #discovernepal #trekking #nepalese #travelphotography #instanepal #wownepal #everest #instagram #nepaliinstagrammer #adventure #instagrammers #tiktoknepal